Amazing fact About technology in Hindi (तकनीकी दुनिया के रोचक तथ्य )
- Twitter जो शायद सभी ने इस्तेमाल किया होगा, प्रत्येक सेकंड Twitter पर लगभग 5787 से भी ज्यादा Twitte किए जाते हैं. यानी कि 1 दिन में 500 मिलियन से भी अधिक.
- दुनिया की लगभग 40% जनसंख्या रोजाना इंटरनेट का इस्तेमाल करती है.
- YouTube जो कि दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी Website और दूसरा सबसे बड़ा Search engine है. यहां प्रति 1 मिनट लगभग 24 घंटे का वीडियो कंटेंट अपलोड होता है.
- आपको शायद ही पता होगा कि इंटरनेट की दुनिया में लगभग प्रत्येक सेकंड 600 से भी अधिक नई Website बनाई जाती है.
- Google तो आप सभी करते ही होंगे किंतु क्या आपको पता है कि 3.5 बिलियन से भी ज्यादा की शब्द इंटरनेट पर रोजाना सर्च होते हैं.
- Facebook पर पोस्ट तो सभी लाइक करते होंगे किंतु क्या आपको पता है कि Facebook पर रोजाना 800 मिलियन से भी अधिक पोस्ट लाइक होते हैं.
- प्रतिदिन 2 बिलियन से भी अधिक लो फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइट पर Active रहते हैं जो कि कई देशों की जनसंख्या मिलाने पर भी उससे ज्यादा है.
- Netflix जैसी साइट पर प्रतिदिन 250 मिलियन घंटे की वीडियो देखी जाती है.
- भारत में प्रत्येक सेकंड लगभग 47 बच्चे जन्म लेते हैं जबकि चाइना में 32 और अमेरिका में सिर्फ 7.
- जनवरी 2020 के अनुसार 1 बिटकॉइन की कीमत 5,88,824.90 रुपए है.
- बड़ी हैरानी की बात है कि 90% से अधिक भेजे गए Text message 3 मिनट के अंदर पढ़ लिए जाते हैं.
- Snapchat बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट पर प्रतिदिन 350 मिलियन से भी अधिक मैसेज सेंड किए जाते हैं.
- गूगल माइक्रोसॉफ्ट और पेप्सीको जैसी बड़ी कंपनियों के सबसे बड़े अधिकारी (CEO) भारत के हैं.
- Windows Phone Store पर प्रतिदिन 500 App अपलोड किए जाते हैं.
- आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का पहला माउस लकड़ी का बना था.
- पहली बार हेलीकॉप्टर राइट ब्रदर्स नाम के भाइयों ने “114 साल” पहले “17 दिसंबर 1903” बनाया था. यह विमान सिर्फ 120 फीट की ऊंचाई तक 12 सेकंड तक उड़ सका.
- दुनिया का सबसे पहला मोबाइल फोन मार्टिन कूपर नाम के अमेरिकी इंजीनियर ने बनाया था. यह पहला ऐसा मोबाइल फोन था जो कि आम लोगों के लिए बनाया गया था.
- दुनिया में सबसे अधिक पर Apple ने बेचे हैं. अब तक 70 करोड़ से भी अधिक आईफोन बेचे जा चुके हैं जो कि एक रिकॉर्ड है.
- यह एक Fact है कि आईफोन की सभी घड़ियां में 9:41 समय ही होता है.
- आईफोन का पुराना नाम पर्पल था जो कि शायद अब बहुत कम लोग ही जाते होंगे.
- दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट नॉर्वे में पाया जाता है जहां पर इंटरनेट की स्पीड औसतन “52.6 मेगाबाइट” प्रति सेकेंड है.
- आपको शायद ही यह पता होगा कि भारत में “15 अगस्त 1995” से पहले इंटरनेट नहीं था. भारत में इंटनेट को 25 साल पूरे हो चुके हैं.
- “यूरोकोप्टर एक्स 3” दुनिया का सबसे तेज हेलीकॉप्टर है इसकी स्पीड 7 जून 2013 को 472 किमी / घंटा, 293 मील प्रति घंटे रिकॉर्ड की गई थी.
- Gary McKinnon को दुनिया का सबसे बड़ा हैकर माना जाता है क्योंकि इस व्यक्ति ने NASA जैसे बड़े वैज्ञानिक संगठन की वेबसाइट को हैक किया था. कहां जाता है यह दुनिया का सबसे बड़ा हैकिंग मामला है.
- दुनिया की लगभग 40% जनसंख्या रोजाना इंटरनेट का इस्तेमाल करती है.
0 Comments