Translate

CURRENT AFFAIRS NOVEMBER 2021 IN HINDI

CURRENT AFFAIRS NOVEMBER 2021 IN HINDI 
➡️हाल ही में जिस भारतीय वेटलिफ्टर के डोप टेस्ट में फेल होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग महासंघ ने उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है- संजीता चानू
➡️ वह योजना जिसे महासागरीय परियोजनाओं के विकास के लिए मंत्रिमंडलीय समिति ने मंजूरी प्रदान की – ओ-स्मार्ट
➡️ जिस वरिष्ठ राजनयिक को यूनाइटेड किंगडम में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है- रुचि घनश्याम
➡️ भारत के जिस अनुभवी अर्थशास्त्री को संयुक्त राष्ट्र सहायक महासचिव तथा संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रोग्राम के न्यूयॉर्क कार्यालय का प्रमुख नियुक्त किया गया है- सत्य एस. त्रिपाठी
➡️ भारतीय रिजर्व बैंक की 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी के दौरान बंद किए गए 500 और 1000 के जितने प्रतिशत नोट बैंक के पास वापस आ गए हैं-99.3 प्रतिशत
➡️ सरकार द्वारा 31 मई 2018 को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2018 तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर जितने प्रतिशत रही जो नवंबर, 2016 में हुई नोटबंदी के बाद सर्वाधिक है-7.7 प्रतिशत
➡️ रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) को 2017-18 में अब तक का सबसे अधिक 36,075 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ हुआ और वह लगातार जितने साल सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली भारतीय कंपनी बन गई है- तीसरे साल
➡️ भारत के जिस दिग्गज डिस्कस थ्रोअर एथलीट ने 30 मई 2018 को एथलेटिक्स से संन्यास की घोषणा कर दी- विकास गौड़ा
➡️ केंद्र सरकार और विश्व बैंक के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण सड़क परियोजना को अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु जितने करोड़ डॉलर के कर्ज के लिए समझौता हुआ-50 करोड़ डॉलर
➡️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2018 को जिस देश में रुपे कार्ड, भीम और एसबीआई ऐप को लॉन्च किया- सिंगापुर
➡️ केन्द्र सरकार ने मई 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए जितने लाख मकानों के निर्माण को मंजूरी दे दी है-1.5 लाख
➡️ चीन ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलीबारी रोकने के लिए जिस वर्ष के संघर्षविराम समझौते का पालन करने के भारत और पाकिस्तान के फैसले का स्वागत किया- वर्ष 2003
➡️ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने जिस राज्य में से ताजे फल और सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है- केरल
आईसीसी ने हाल ही में जिस क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ियों और स्टाफ के लोगों के बकाए का भुगतान करने के लिए फंड जारी किया है- ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड
➡️ कॉमनवेल्थ गेम्स की जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में आयोजित सावो गेम्स में 29 जुलाई 2018 को जो पदक जीत लिया है- स्वर्ण पदक
➡️ अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में अपनी स्थापना के जितने वर्ष पूरे होने पर लोगो जारी किया है-60 वर्ष
➡️ जिस मंत्रालय के अनुमान के मुताबिक, बच्चों और महिलाओं से दुष्कर्म संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए देश में 1,023 फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने की ज़रूरत है- कानून मंत्रालय
➡️ अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस प्रतिवर्ष जितने तारीख को मनाया जाता है-29 जुलाई
➡️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जुलाई 2018 को जिस शहर में आयोजित ‘ट्रांस्फोर्मिंग अर्बन लैंडस्केप’ में हिस्सा लिया- लखनऊ
➡️ भारतीय सेना ने अशोक लेलैंड से 81 हाई मोबिलिटी 10×10 वाहनों की आपूर्ति के लिए जितने करोड़ रुपये का समझौता किया है-100 करोड़ रुपये
➡️ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जिस मॉडल को लागू करने संबंधी दिशा निर्देशों को मंजूरी प्रदान की गई – सामरिक भागीदारी मॉडल
➡️ उच्चतर शिक्षा में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने के लिए जिस एजेंसी का गठन किया गया है उसका नाम है – राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी
➡️ वह देश जिससे लिया गया कर्ज चुकाने के लिए पाकिस्तान को आईएमएफ बेलआउट पैकेज दिए जाने की बात की जा रही है – चीन
➡️ भारत सरकार ने इस देश की सरकार से पीएनबी लोन डिफॉल्ट मामले के प्रमुख आरोपियों में से एक मेहुल चोकसी को गिरफ्तार करने के लिए कहा है – एंटीगुआ
➡️ वह शहर जिसका नाम हिन्दू देवी लक्ष्मी के नाम पर रखा गया है – किचीजोजी (टोक्यो)
➡️ एक सर्वेक्षण के तहत इन्हें भारत की सबसे अमीर महिला घोषित किया गया  है – स्मिता कृष्णा गोदरेज
➡️ इन्हें हाल ही में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सीईओ नियुक्त किया गया है – आशीष कुमार भूटानी
➡️ वह रेलवे स्टेशन को स्वच्छता के मामले में प्रथम स्थान पर रहा – जोधपुर

Post a Comment

0 Comments

Ads Inside Post